मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के फर्श पर शनिवार की सुबह एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर पुलिस ने जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। महिला अपने पति संग दिल्ली से बिहार जा रही थी। बिहार वैशाली के जनदहा थाना क्षेत्र के भान बुड़हा बेसहु गांव निवासी टीपू सुल्तान अपनी पत्नी जुबैदा के साथ मगध एक्सप्रेस से बिहार घर जा रहे थे। वें ट्रेन के कोच एस-5 में सवार थे। उनकी पत्नी जुबैदा गर्भवती थीं। शनिवार की सुबह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई। तभी गर्भवती को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही चलती ट्रेन में प्रसव हो गया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन 8.24 पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कंट्...