आगरा, जनवरी 14 -- जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई दी। दान करने के लिए वस्तुओं की खरीददारी के लिए लोग बाजारों में निकले। शहर से लेकर कस्बों तक बाजारों में बुधवार को भीड़भाड़ रही। खाद्य पदार्थों की लोगों ने खरीददारी की। कई गजक दुकानदारों ने तो दुकान पर फूलमालाएं भी लगाईं। मकर संक्रांति को लेकर घरों में भी बुधवार से तैयारियां शुरू हो गई है। मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू दान करने की मान्यता है। महिलाओं ने घरों में तिल के लड्डू बनाए। मकर संक्रांति को घर-घर में खिचड़ी भी बनेगी। दान के पर्व को लेकर भी बाजार में रौनक दिखी। मकर संक्रांति को 14 चीज दान करने की परंपरा है। इसको लेकर महिलाएं एवं पुरुषों की भीड़ दुकानों पर रही। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गजक की भी अच्छी बिक्री हो रही। इसके साथ में मूंगफली विक्रेता खुश दिख...