जौनपुर, अगस्त 21 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को मक्का फसल में फॉल आर्मी वर्म कीट से सावधान रहने की अपील की है। यह कीट पत्तियों व बाली को नुकसान पहुंचाता है। इसकी पहचान सिर पर उल्टा वाई निशान और शरीर पर धारियों से की जा सकती है। शरीर के दूसरे अंतिम खंड पर वर्गाकार चार बिंदु दिखाई देता है। मक्का इस कीट की रुचिकर फसल है। यह कीट फसल की लगभग सभी अवस्थाओं में नुकसान पहुचाता है। यह मक्का पत्तों के साथ-साथ बाली को विशेष रूप से प्रभावित करता है। कीट का लार्वा मक्का के छोटे पौधों के डंठल आदि के अंदर घुसकर अपना भोजन प्राप्त करता है। इस कीट के प्रकोप की पहचान फसल की बढ़वार अवस्था में पत्तियों के बाहरी किनारों पर कीट के मल-मूत्र से पहचाना जा सकता है। नियंत्रण हेतु किसानों को डाइमेथोएट, क्लोरेंट्रानिलीप्रोल या क्लोरपायरीफास ...