आगरा, जनवरी 15 -- किसानों की आय सुधारने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है। जिले के किसानों को त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के तहत मक्का की खेती के लिए आधुनिक यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था की है। जिले के किसान 21 जनवरी तक किसान एफपीओ पोर्टल पर बुकिंग कराकर लाभ उठा सकते हैं। उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने एवं उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर देने के निर्णय लिया है। जिले के किसानों को त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मक्का खेती के लिए पॉपिंग मशीन पर अनुदान मूल्य का 50 प्रतिशत 10 हजार रुपये, बैंच डायर मशीन 80 प्रतिशत रुपये एक लाख 50 हजार की बुकिंग 21 जनवरी को रात्रि 12.00 बजे तक की जाएगी। इच्छुक पात्र व्यक्ति एफपीओ कृषि विभाग के पोर्टल पर यह कृषि यंत्र ब...