हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला रजनी विहार निवासी सुषमा ने बताया कि वो गाजियाबाद की रहने वाली है और मोहल्ला रजनी विहार में अपने भाई नेमिश के मकान पर किराए के मकान पर रहती है। उसने बताया कि गांव अचपलगढ़ी में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की शाम को वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खोलकर देखा तो सोने चांदी के आभूषण गायब थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। ...