चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र स्थित कामता में पीलीकोठी मार्ग पर एक मकान में अनियंत्रित होकर कार घुस गई। घर के बाहर आग ताप रही महिला का कार की चपेट में आने से पैर टूट गया। हादसे के बाद आक्रोशित महिला के परिजनों व भीड़ ने कार चालक औ उसके एक साथी के साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही कार में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची एमपी की चित्रकूट थाना पुलिस ने घायल समेत कार चालक व उसके साथी को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...