गाज़ियाबाद, जून 14 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी में रखे हजारों रुपये व गहने चुरा लिये। पीड़ित छह जून को परिवार समेत शादी समारोह में शामिल होने गांव गये थे। पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की है। कच्चा बलराम नगर कालोनी में रहने वाले सतीश छह जून को परिवार समेत दादरी स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गये थे। आठ जून को घर लौटने पर देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का सामान फैला हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखी हजारों रुपयों की नकदी व गहने चुरा लिये। चोर छत के रास्ते उतर कर घर में घुसे थे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित ने मामले की शिकायत देर से की है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की ...