अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के लेखराज नगर में मकान में गलत गतिविधि का विरोध करने पर किशोरी ने युवक पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। अब किशोरी फिर से धमकी दे रही है। सोमवार को काफी संख्या में लोग एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की। इस पर उन्होंने सीओ द्धितीय को जांच कर निष्पिक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मोहल्ला लेखराज नगर निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि विशेष समुदाय की एक महिला मकान में बच्चों संग रहती है। आए दिन उसके घर पर गलत लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बात का लोगों ने विरोध किया तो महिला ने गाली गलौज कर दी। एक किशोर व उसके दो साथियों के खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। आरोप है कि अब किशोरी फिर से मुकदमा दर्ज कराने की धमकी ...