मेरठ, अगस्त 20 -- गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में छह अगस्त को युवक का शव मिलने की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने के दौरान महिला के संबंध मकान मालिक से भी हो गए थे। किठौर के गांव नवल सूरजपुर निवासी प्रेमी ने शादी की जिद की तो महिला ने मकान मालिक के साथ मिलकर तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया छह अगस्त को चित्रावन सोसाइटी के पास एक युवक का शव मिला था। शरीर पर चोट का निशान न मिलने से सामान्य मौत की बात कही जा रही थी। जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए मृतक की पहचान किठौर के गांव नवल सूरजपुर निवासी रोहित के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घोटकर रोहित की हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद रोहित के पिता इंदर की शिकायत ...