मेरठ, सितम्बर 2 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड निवासी महिला ने मकान मालिक पर घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस पे आरोपी इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खत्ता रोड निवासी महिला ने बताया कि पति और बच्चों के साथ इरशाद के मकान में किराये पर रहती है। सोमवार दोपहर को वह घर पर अकेली थी तभी मकान मालिक इरशाद घर में घुस आया। हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा और विरोध करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उधर, रमाकांत पचौरी का कहना है कि पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...