चंदौली, दिसम्बर 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र चतुर्भुजपुर सनसिटी कालोनी में चोरों ने एक डाक्टर के मकान को निशाना बनाया। चोरों ने डाक्टर मकान मालिक और किरायेदार का लगभग 20 लाख रुपए का आभूषण उड़ा दिया। चोरी की जानकारी बीते सोमवार की देर रात किरायेदार के पहुंचने पर हुई। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। गया बिहार के रहने वाले सरकारी डाक्टर है। वह एटा में आजकल तैनात हैं। जहां परिवार सहित रहते हैं। इनका मकान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर सनसिटी कालोनी में है। मकान पर डाक्टर का परिवार आता रहता है। वहीं भूतल पर अजय कुमार रेलकर्मी किराये पर परिवार सहित रहता है। बीते रविवार की शाम गया बिहार रेलकर्मी रिस्तेदारी में परिवार सहित चला गया। इस दौरान मक़ान पर ताला बंद था। बीते सोमवार की देर रात किरायेदार ...