लखनऊ, नवम्बर 12 -- ठाकुरगंज में बुधवार को किराएदार ई-रिक्शा चालक ने सो रहे मकान मालिक को करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की। करंट के झटके से जागे मकान मालिक ने विरोध किया तो आरोपी ने उनकी छाती पर चढ़कर गला घोंटने की कोशिश की। चीख पुकार सुन पड़ोसियों व अन्य किराएदार ने उनकी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। ठाकुरगंज के निवाजगंज निवासी महेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक घर के भूतल में नीरज और दूसरी मंजिल के कमरे में उनके गांव हरदोई के अतरौली क्षेत्र के केशरीपुर निवासी ई-रिक्शा चालक विकास गुप्ता उर्फ विनोद किराए पर रहते हैं। बुधवार वह कमरे में सो रहे थे। तभी विकास गुप्ता कमरे में आया और सोते समय ही उनकी गर्दन के पीछे करंट दौड़ते बिजली का तार लगा दिया। जिससे उनकी नींद खुल गई और वह बुरी तरह झुल...