कानपुर, जून 13 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 40 साल की महिला मकान मालिक के 16 साल के बेटे को दिल दे बैठी फिर उसके साथ फरार हो गई। आरोप है कि बेटे का कुछ पता न लगने पर पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें टरका दिया। तब पीड़ित पिता ने कोर्ट का सहारा लेकर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ये मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। दबौली निवासी पिता की तहरीर के अनुसार उनके मकान में 40 साल की माधुरी अपने पति और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। 31 मार्च 2025 की दोपहर वह 16 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई। उन्होंने आशंका जताई है कि महिला उनके बेटे से अनैतिक कार्य करा सकती है। उसकी अपने पति से बिल्कुल नहीं पटती है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किशोर की सकुशल बरामदग...