बिहारशरीफ, जून 6 -- बिहारशरीफ। लहेरी थाना की पुलिस ने आलीशान मकान बेचने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने के आरोपित को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कतरीसराय के गोवर्धन बिगहा निवासी उदय कुमार वर्मा को पकड़ा गया है। उसने रामचंद्रपुर में मकान बेचने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी की थी। इस मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। पुत्र फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...