गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने तीन लोगों पर साजिश के तहत तीन लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाली धर्मवती का कहना है कि एक साल पहले उनकी पहचान प्रताप विहार निवासी अंश उर्फ गुरुजी नाम के युवक से हुई। अंश ने बताया कि उसका एक परिचित छपरौला गौतमबुद्धनगर में 50 वर्ग गज का मकान 15 लाख रुपये में बेच रहा है। उस मकान को वह उन्हें 10 लाख में दिलवा सकता है। अंश ने उन्हें भीमनगर निवासी विनोद और तोमरी बुलंदशहर निवासी वीरपाल से मिलवाया और उन्हें मकान से जुड़ा जिम्मेदार व मालिक बताकर भरोसा दिलाया। बयाने के तौर पर 30 दिसंबर 2024 को 50 हजार रुपये नकद लिए गए। बाद में किस्तों में 50 हजार और एक लाख रुपये और लिए गए। कुल तीन लाख रुपये...