चंदौली, सितम्बर 20 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के हड़ौरा गांव में पिछले दिनों हुई बरसात के चलते पारस,तुफानी राम और कविंद्र का कच्चा मकान गिर गया था। इस दौरान मलबे में दबकर कई लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इलाज के बाद शुक्रवार को पारस की पत्नी मंशा देवी,बेटी सोनम गांव लौट आए हैं। लेकिन घर न होने के कारण पारस का परिवार पंचायत भवन को ठिकाना बनाया है। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने पीड़ित परिवार का हाल जाना। उन्होंने घायल महिला से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और बच्चों से बातचीत की। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें सरकारी स्तर पर मुआवजा और आवास दिलवाने की प्रक्रिय...