इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। पक्का तालाब रोड स्थित सती मोहल्ला में मकान खाली कराने के दौरान युवक के आग से झुलसने की घटना के बाद होटल मालिक पर आग लगाने का गंभीर आरोप लगा था। वहीं, दूसरी ओर होटल मालिक ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए युवक द्वारा स्वयं आग लगाने की बात कही है। मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जांच तेज कर दी गई है। होटल मालिक देवी प्रसाद पटेल ने बताया वर्ष 2014 में सती मोहल्ला स्थित मकान का बैनामा तीन भाइयों से पत्नी दीपा वर्मा के नाम कराया था। उस समय तीनों भाई मकान में रहते थे। बाद में दो भाइयों ने मकान खाली कर दिया था, जबकि रमेश ने कुछ समय मांगा था। उन्होंने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब रमेश और उसका परिवार मकान खाली नहीं कर रहा था, तब मजबूरन वर्ष 2020 में सिविल कोर्ट में वाद दायर किया गया। नगर पालिक...