सहारनपुर, सितम्बर 7 -- नगर के दिगंबर जैन समाज द्वारा दस लक्षण पर्व की समाप्ति पर धूमधाम के साथ श्री शोभाराम जैन मंदिर जी से श्रीजी की रथ यात्रा निकाली। जैन समाज के लोगों द्वारा बैंड बाजो व विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियों के बीच रथ यात्रा निकाली गयी। रथयात्रा जैन मंदिर जी से शुरू होकर मंदिर जी पर ही सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए। रविवार को नगर के मोहल्ला अफगानान स्थित श्री शोभाराम जैन मंदिर में सुबह से ही यात्रा को लेकर जैन समाज के लोगों द्वारा तैयारियां करते हुए श्रीजी की शोभायात्रा (रथयात्रा) का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल रहे। रथ पर बैठने के लिए कूपन का चयन किया गया। जिसके परिणामस्वरूप श्री जी को लेकर रथ पर बैठने का सौभ...