सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान। नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 हकाम के निवासी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से अपने मकान को जलजमाव से बचाने की मांग की है। उन्होंने डीएम व परियोजना निदेशक को आवेदन सौंपकर आरोप लगाया है कि उनकी निजी जमीन के सामने सड़क पर ऊंची ढलाई करा दी गई है। इससे उनके मकान के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई है। उनका कहना है कि ऊंची ढलाई के चलते बरसात का पानी उनके घर में जमा होने से मकान गिरने का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य वार्ड पार्षद व जेई की मिलीभगत से कराया जा रहा है। इसमें राजस्व का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...