फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 11 -- फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में अवैध रूप से एक मकान के सामने काफी हिस्से में ऊंची ठोकर बना दी गयी है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रामनिवास पाठक की गली में एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर का हिस्सा ऊंचा कर दिया है। इसके कारण सामने का हिस्सा नीचा हो गया है और उसमें जलभराव होता है। रामनिवास ने बताया कि विकलांग बेटी की साइकिल नहीं निकल पा रही है। इससे आए दिन परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...