कानपुर, जनवरी 14 -- सरसौल। महाराजपुर में पुस्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए। झगड़ा हाईवे तक पहुंच गया। इस बीच छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को बीच हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची तो उनसे भी अभद्रता हो गई। पूर्वामीर निवासी बड़े भाई ने बताया कि वह अपने भाइयों से परेशान होकर बेटे की पढ़ाई के लिए पत्नी के साथ महाराजपुर में रहने लगे थे। उनके दो छोटे भाई गांव के पुस्तैनी मकान के एक कमरे में रखे सामान को जबरन ताला तोड़कर पिकअप से अपने होटल ले जा रहे थे। बुधवार रात करीब बड़े भाई अपने बेटे के साथ गांव पहुंचे और विरोध किया। इस पर अन्य दोनों ने लाठी-डंडों से उन्हें बीच हाईवे पर पीटना शुरू कर दिया। पीआरवी के जवानों के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की करने का प्रयास किय...