बदायूं, सितम्बर 21 -- एक महिला ने अपने बड़े भाई के परिजनों द्वारा घर में घुसकर धमकी देने और कीमती सामान पर कब्जा करने की शिकायत की है। महिला ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया और बहन का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के शब्बीर गेट की रहने वाली मीना राना ने बताया कि उनके पति की 1997 में मौत हो गई थी और वे अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं। उनके माता-पिता ने मकान का एक-चौथाई हिस्सा अपनी चार बेटियों के नाम कर दिया था। 18 सितंबर की सुबह वे और उनकी बहन नीलू राना ड्यूटी पर गई थीं। दोपहर लौटने पर देखा कि बड़े भाई की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर चुके थे। दरवाजा खोलने पर भी उन्हें गालियां दी गई और जान से मारने की...