शामली, जनवरी 20 -- क्षेत्र के गांव बुटराडा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक मकान की दीवार तोड़कर भैंस चोरी कर फरार हो गए। गांव बुटराडा निवासी नूरा पुत्र रफ़ीक द्वारा अपनी भैंस व कटरा को रात्रि में मकान के अंदर बांध दिया था ज़ब वह सुबह भैस को चारा डालने के लिए पहुंचा तो उसको मकान क़ी पिछली दीवार टूटी हुई दिखाई दीं तथा मकान के अंदर भैंस वह भैंस का बच्चा नहीं मिली। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना बाबरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा पैरों के निशान व अन्य साक्ष्य जुटाए। मामले के खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बाबरी राहुल सिसोदिया का कहना है आसपा...