मेरठ, दिसम्बर 31 -- बहसूमा। रामराज में चोर मकान की जाली काटकर लैपटॉप, एलसीडी व नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गांव रामराज के मोहल्ला बुधनगर निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उसके दो मकान है। एक मकान में परिवार समेत रहते हैं और दूसरे मकान में कुछ सामान पेंटिंग का रख रखा है। इस मकान में रात में सोने आ जाते हैं। उसका बड़ा बेटा आकाश मंगलवार सुबह घर पर नाश्ता करने आ गया था। इसी दौरान चोर उसके मकान की जाली काटकर लैपटॉप, एलसीडी व दो हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं, इस संबंध में इंचार्ज प्रतिभा सिंह ने कहा कि चोरी का मुकदमा दर्जी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...