शामली, जुलाई 8 -- बारिश के कारण मजदूर के मकान की छत गिरने से दंपति व पुत्री घायल हो गए। उन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। क्षेत्र में पिछले दिनों बारिश हुई थी, जिस कारण ऊंचागांव निवासी पप्पन कश्यप के मकान की छत ने पानी सोख लिया। इसके बाद रविवार की देर रात्रि सीमेंट की कड़ी व सिल्लियों की छत भरभराकर गिर गई। वहां सो रहे पप्पन, उसकी पत्नी रितु व पुत्री राशि मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। चींख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तथा मलबे से तीनों को बाहर निकालकर उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, मलबे के कारण घरेलु सामान को भी नुकसान पहुंचा। पप्पन कश्यप मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। ग्राम प्रधान राकेश ने बताया कि मकान की छत गिरने से दंपति व पुत्री घायल हुई ह...