गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी बदमाश मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करके ले गए। वारदात के समय परिवार के लोग रिश्तेदारी में बाहर गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि सात जुलाई को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। जब मंगलवार शाम को वापस आए तो मकान का ताला टूटा हुआ और अंदर का सारा सामान इधर उधर पड़ा हुआ था। मनोज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर आए और सेफ का ताला तोड़ा। बदमाश सेफ से नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...