फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी के एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व 20 हजार नकद चोरी कर लिया। घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग वैशाली गाजियाबाद गए हुए थे। घटना 27 दिसंबर की रात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डबुआ कालोनी निवासी रोहित मिश्रा ने बताया कि वह टूर एंड ट्रेवल्स काम करते हैं। 27 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल वैशाली गए हुए थे। जाते समय वह ठीक ढंग से अपने घर का ताला लगा कर गए थे लेकिन 28 तारीख को सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले उनके भाई ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि चोर घर से करीब तीन से चार लाख रुपए कीमत के जेवरात एक टेब लेवेनो, एक टाइटन घड़ी और 20000 नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चो...