बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे की पट्टी धनकोशिया में देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की नगदी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी कर लिया। बताया गया कि रविवार कि देर रात्रि में क़स्बे में अज्ञात चोर संदीप अग्रवाल के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुल गए। चोरों ने मकान में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए की नगदी व मकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान व मकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को चोरी ले गये। सन्दीप किसी कार्य से बाहर गए हुए हैं। सोमवार की सुबह जब उसके चचेरे भाई शास्त्री ने देखा कि सन्दीप के मकान का ताला टूटा पड़ा है और दरवाजा खुला है। उसने इसकी सूचना सन्दीप को दी। सन्दीप ने तुरंत पुलिस को फोन पर मकान में चोरी होने कि सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का निरक्षण किया है। पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

हिंदी हिन...