जमशेदपुर, जुलाई 16 -- बारिश के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इससे नालियों को साफ करने के साथ सड़क से कचरा उठाया जा रहा है। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में दवा और ब्लीचिंग का छिड़काव कराने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से फैलता है। इससे बेसमेंट-छत, गमला, टायर और बेकार बर्तनों में पानी न जमने दें। जलजमाव पर जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी ओर, घर-घर से कचरा उठाने वाली वाहनों की माइक से घोषणा हो रही है कि कचरे की सूचना नगर परिषद को तत्काल दें। इधर, मानगो नगर निगम क्षेत्र सड़कों से कचरा उठाने के साथ झाड़ियो को काटने में जुटी है लेकिन नालियों की बेहतर ढ़ग से सफाई नहीं होने के कारण मेन रोड नंबर 9 में अक्सर पानी जमा रहता है।जुगसलाई नगर परिषद की टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी खडगेश्वर धाम के पा...