वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। जिले में 9 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में अबकी कत्था, शहतूत और फलदार पौधे लगाने पर जोर रहेगा। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पौधरोपण कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने रविवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मकानों के बाहर फलदार पौधे जरूर लगाएं। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री ने बताया कि वह विधायक निधि से दो हजार ट्री-गार्ड उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने उद्यमियों को प्रोत्साहित के लिए जीएम डीआईसी को निर्देश दिया। उपनिदेशक कृषि से कहा कि किसानों को मेड़ पर यूकेलिप्टस, शीशम और कत्थे का पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। उद्यान अधिकारी कत्थे के पौधे उपलब्ध कराएं। गौशालाओं की भूमि पर नीम और सहकारिता विभाग, बिजली, माध्यमि...