शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- बंडा, संवाददाता। मकसूदापुर स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान किसानों को कर दिया है। शुक्रवार को 169.85 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे गए। चीनी मिल के इकाई प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गए गन्ने का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की कि वे गन्ना कोल्हू या क्रेशर पर न बेचें और अपना पूरा गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। इकाई प्रमुख ने आगामी बसंतकालीन गन्ना बुआई को लेकर किसानों से उन्नतशील प्रजातियों की ही बुआई करने और बीज अभी से सुरक्षित रखने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...