मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव का रहने वाले नवनियुक्त होमगार्ड के जवान की औरंगाबाद में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। पासिंग आउट परेड की तैयारी के दौरान हाई जंप करते समय वह जमीन पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मकसूदपुर के राम निहोरा सिंह के मंझले बेटे राजू कुमार (25) की ट्रेनिंग चल ही रही थी। वह 2025 बैच का होमगार्ड जवान था। इसी साल 28 अगस्त की रात में ट्रेनिंग के लिए मदनपुर गया था। 8 जनवरी को पासिंग आउट परेड होना है। इस इवेंट की तैयारियों के लिए नवनियुक्त जवान प्रैक्टिस कर रहे थे। राजू भी अपने साथियों के साथ ग्राउंड मे...