लखीसराय, जनवरी 14 -- चानन, निज संवाददाता। नया साल का पहला पर्व मकर संक्रांति को लेकर बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया। 14 जनवरी को पर्व मनाया जायेगा। शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य धनु राशि की यात्रा को समाप्त करते हुए अपने पुत्र शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब मकर संक्राति का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आ जाते हैं, और सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार में तिल से लेकर गुड़, चूड़ा, मूढ़ी तक के दाम में इजाफा हो गया है। बावजूद लोग जमकर खरीदारी की। विगत वर्ष की तुलना में तिलकूट की कीमतों में 20-30 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए चीनी, गुड़ और खोआ से बने तिलकूट बाजार में स्टॉक किया गया है। तिलकूट के साथ ही हरी सब्जी के दामों...