देहरादून, जनवरी 14 -- पर्यटन नगरी मसूरी में मकर संक्राति का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने घरों में पूजा अर्चना की व प्रसाद वितरित किया। लोगों ने दान कर पुण्य का लाभ कमाया। हालांकि एकादशी होने के कारण लोगों ने पर्व का विशेष पकवान खिचड़ी नहीं बनाई। मकर संक्रांति का पर्व मसूरी में पूरे उत्साह व धार्मिक पंरपराओं के अनुसार मनाया गया। प्रातः काल स्नान करने के बाद पूजा पाठ किया गया। लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार दान कर पुण्य कमाया। इस बार एकादशी होने के कारण खिचड़ी बनाने से लोगों ने परहेज किया। बताया गया कि एकादशी के दिन चावल नहीं बनाये जाते, खिचड़ी बृहस्पतिवार को बनाई जायेगी व 15 जनवरी को भी मकर संक्राति मनाई जाएगी। मकर संक्राति पर लोगों ने खिचड़ी की जगह तिल के लडडू आदि बनाए वहीं उत्तराखंड के लोगों ने घरों में रोट प्रसाद बनाया। म...