रांची, जनवरी 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने स्थानीय नदी, तालाब और जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। स्वर्णरेखा नदी के मुरी, देल बेड़ा, कोंचो हरिहर मेला घाट, उरांव गाढ़ा नदी, सिल्ली नदी सहित विभिन्न जलाशयों में लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार स्नान किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने निकटवर्ती मंदिरों में पूजा-अर्चना की तथा तिलकुट, गुड़पीठा और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। पर्व के अवसर पर लोगों ने नए वस्त्र धारण किए और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इधर, गुरुवार को आखान यात्रा...