जामताड़ा, जनवरी 14 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह स्नान करने गई एक महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रामपुर गांव निवासी रानू देवी (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला का सात वर्षीय एक पुत्र है। उनके पति मनोज सिंह ईंट भट्ठा में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर तालाब से महिला का शव बरामद किया गया। मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा है। इधर सूचना पाकर थाना प्रभारी चंदन तिवारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...