कौशाम्बी, जनवरी 14 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद मकर संक्रांति पर्व से ठीक एक दिन पहले बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ जुटी। पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु अल सुबह ही घाटों पर पहुंच गए। सबसे अधिक भीड़ शीतला धाम कड़ा के कुबरी सहित अन्य आसपास के घाटों पर रही। यहां गंगा स्नान करने के बाद भक्त मां शीतला के दरबार में जयकारा लगाते पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीष लिया। स्नान, दान और आस्था का महापर्व मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। हालांकि, तमाम भक्तों ने एक दिन पहले पूर्व की भांति 14 जनवरी को ही संक्रांति मना ली। बुधवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मोक्षदायनी मां गंगा के अमृत रूपी जल में पुण्य की डुबकी लगाते हुए परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। कड़ा धाम के कुबरी घाट, कालेश्वर घाट, हनुमा...