धनबाद, जनवरी 15 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर में बुधवार को मकरसंक्रांति व टुसू पर्व धूमधाम से मनाया गया। मकरसंक्रांति को ले दामोदर नदी स्थित सरिसाकुंड़ी, घड़बड़, कालीपुर घाट, दुधिया जोड़िया, सिंदूरपुर जोड़िया सहित अन्य जलाशयों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने चौउड़ल के साथ अलग-अलग जत्थे में पहुंचकर टुसू गीत के साथ चौउड़ल का विसर्जन किया। टुसू गीत से दामोदर के आसपास का इलाका गुंजायमान हो रहा था। दामोदर में मकरस्नान के बाद लोगों ने मुढ़ी-पीठा व तिलकुट का आनंद उठाया। पांडेयडीह, सरिसाकुंड़ी, रांगामाटी, परघा सहित आसपास के आदिवासियों ने मकरसंक्रांति के मौके पर तीर-धनुष सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस होकर आसपास के जंगलों में सेंदरा किया। सेंदरा के बाद जो भी पशु-पक्षी हाथ लगे, उसका आपस में समान रूप से वितरण किया गया। सेंदरा में शामि...