काशीपुर, दिसम्बर 29 -- काशीपुर। चामुंडा देवी मंदिर परिसर में पूरन चंद्र कांडपाल की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति की बैठक हुई। इसमें बताया कि बुधवार 14 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली स्थानीय टीमों का अंतिम चयन किया गया है। अब किसी टीम का चयन नहीं किया जायेगा। बैठक में दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...