भागलपुर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को गंगा किनारे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। गंगा स्नान कर श्रद्धालु अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना किए और मां गंगा की पूजा कर गरीबों के बीच अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान किए। कुछ श्रद्धालु बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। गंगा घाट पर सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गई थी। पर्व को लेकर लोगों ने घरों में अपनों से बड़ों के हाथों तिल, चावल ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...