भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का विधिवत उद्घाटन बुधवार को भागलपुर संग्रहालय स्थित अंग संस्कृति भवन में किया गया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक संस्कृति पर आधारित ऐसे आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कला एवं संस्कृति विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए आम जन को अपनी गौरवशाली विरासत से जुड़ने का आह्वान किया। महोत्सव के पहले दिन अंग क्षेत्र की ग्रामीण संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। कार्यक...