रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को लारी स्थित कुंज बिहारी चावल मिल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की ओर से स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा झारखंड के सहायक जिलापाल और क्लब के वरिष्ठतम पूर्व अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान रखता है, क्योंकि इसी दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और शुभ व मंगल कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने बताया कि इस दिन अन्न दान की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है, जो समाज में आपसी सहयोग और सेवा भाव को मजबूत करती है। कार्यक्रम ...