साहिबगंज, जनवरी 15 -- साहिबगंज। न्यू झारखंड युवा क्लब की ओर से गुरूवार को मकर संक्रांति पर रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र साहिबगंज की प्रभारी बिंदु दीदी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के अलावा एलसीसी कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक प्राचार्य उत्तम कुमार, सुशीला देवी, रंजीत केसरी एवं नीतू आदि ने संयुक्त रूप से पतंग उड़ाकर किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेहान अंसारी, दूसरा स्थान सैफ अंसारी, तीसरा स्थान अमन राज, चौथा स्थान हिमांशु यादव एवं पांचवां स्थान कृष्णा कुमार ने प्राप्त किया। विजेताओं को क्लब की ओर से बाद में ...