नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमीक्रोन तीन में उत्तराखंड परिवार द्वारा उत्तरायण मक्रणी संक्रांति के पावन पर्व पर पांच कुण्डी हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड परिवार के संरक्षक और आचार्य पंडित मूर्तिराम आनन्द वर्द्धन नौटियाल ज्योतिषाचार्य ने कहा कि प्राण स्वरूप उन देवताओं ने यज्ञों से उस विराट यज्ञ पुरुष को प्रसन्न किया, क्योंकि वह साक्षात धर्म स्वरूप है। इसलिए साधक स्वर्ग प्राप्ति के लिए यज्ञ करें, इस पुरातन पुरुष की प्राप्ति के लिए सिद्ध महात्मा योगी जन सर्वदा प्रयत्नशील रहते हैं। अध्यक्ष मनोज असवाल ने कहा कि हम सब उत्तराखंड वासी उत्तराखंड से यहां पर रह रहे हैं अपनी संस्कृति एवं धरोहर को अपने बच्चों को देने के लिए हम इस प्रकार के आयोजन करके उन्हें अपने संस्कृति के बारे में उन्हें अवगत करने का एक छो...