देहरादून, जनवरी 15 -- पर्यटन नगरी मसूरी में मकर संक्राति के मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा की ओर से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के द्वार पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया l मकर संक्रांति पर एकादशी पड़ने के कारण चावल का प्रयोग वर्जित होने के कारण एक दिन बाद लोगों ने घरों में खिचड़ी बनायी व वितरण किया। सनातन धर्म मंदिर सभा लंढौर की ओर से मंदिर के मुख्य द्वार पर खिचड़ी वितरित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। खिचड़ी प्रसाद की सेवा भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के माध्यम से की गई थी जिस पर मंदिर समिति की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, वैभव तायल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार, जगजीत कुकरेजा, संदीप अग्रवाल, रमन गुप्ता, गोगा भाई, अ...