गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा, हिटी। मकर संक्रांति का त्योहार जिले में दो दिन बुधवार और गुरुवार को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति को लेकर जिले से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों तक चूड़ा-तिलकुट का बाजार पूरी तरह से सज चुका है। चौक-चौराहों पर तिलकुट की सौंधी खुशबू से पूरा इलाका महक रहा है। शहर के कई इलाकों में बाहर से आए कारीगरों द्वारा मौके पर ही तिलकुट बनाया जा रहा है। उससे बाजार में रौनक और भी बढ़ गयी है। मकर संक्रांति के दिन तिलकुट, गुड़ और चीनी के तिलकुट की बढ़ती मांग को देखते हुए कई दुकानदारों ने बिहार के गया, औरंगाबाद और वाराणसी से कारीगरों को बुलाया है। कारीगर दिन-रात मेहनत कर ताजे और स्वादिष्ट तिलकुट तैयार कर रहे हैं। मकर संक्रांति के बाजार में रौनक है। उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मकर संक्रांति का बाजार करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक का होने...