प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर पुलिस प्रशासन ने संगम क्षेत्र समेत पूरे मेला क्षेत्र को सख्त सुरक्षा घेरे में ले लिया है। स्नान पर्व से एक दिन पूर्व बुधवार सुबह से ही संगम और अन्य प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन शुरू हो गया, जिसे देखते हुए सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन की योजनाएं लागू कर दी गईं। श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान और सुगम आवागमन के लिए मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस, पीएसी, अग्निशमन दल के साथ एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं। संगम क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मोटरबोट के साथ प्रशिक्षित गोताखोरों को लगातार अलर्ट मोड पर रखा गया है। संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों प...