गोंडा, जनवरी 15 -- करनैलगंज, संवाददाता। गुरुवार को मकर संक्रांति पर करनैलगंज के कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ा । कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पूजा-अर्चना की तथा अन्न व खिचड़ी का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भोर से ही श्रद्धालु घाट पर पहुंचने लगे और आस्था की डुबकी लगाई। ठंड अधिक होने के कारण इस बार मेला आयोजित नहीं हो सका, फिर भी सुबह से लेकर दोपहर तक घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजन कर अनाज, फल आदि का दान किया। मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा सरयू घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उल्लेखनीय है कि पसका मेला के चलते हर वर्ष लगने वाला मेला इस बार नहीं लगा। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की...