हापुड़, जनवरी 14 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता । माघ माह की मकर संक्रांति पर्व पर ब्रजघाट समेत लठीरा और पूठ गंगा में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। जिसके बाद लोगों ने दान-पुण्य किया। श्रद्धालुओं एकादशी तिथि को लेकर जगह जगह हलूवा,खीर सहित अन्य चीजें का प्रसाद वितरण किया गया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंगा तट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। गंगा नगरी ब्रजघाट में बुधवार की सुबह से कई प्रदेशों से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,पंजाब समेत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिले से आए लगभग एक लाख हजार से भी अधिक श्रद्धालु ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट सहित लठीरा और पूठ गंगा के कच्चे घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्यार्जित किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा किनारे पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण मंदिर...