गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अरैल सेक्टर-7 स्थित निषाद राज लोवर मार्ग पर ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति के सौजन्य से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा और श्रद्धा भाव से किया गया यह आयोजन सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक लगातार चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान स्नान व दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को विधिवत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नागेंद्र पाण्डेय, पीयूष मिश्र, दिलीप मालवीय, अमित शुक्ल, शिवानंद पाण्डेय, घनश्याम मौर्य, अंगद पटेल सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। सभी ने पूरे दिन सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...